सोनभद्र। शुक्रवार की शाम 07 बजे विश्वस्त सूत्रों से जिला बाल संरक्षण इकाई को जानकारी प्राप्त हुआ की थाना कोन अन्तर्गत एक 16 वर्ष की नाबालिग बालिका की शादी की जा रही है सूचना के सम्बन्ध मे तत्काल संज्ञान लेते जिला बाल संरक्षण अधिकारी राजेश कुमार खैरवार ने जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र से परामर्शदाता/ नोडल सुधीर कुमार शर्मा, संरक्षण अधिकारी गायत्री दुबे, आकड़ा विश्लेषक विपिन कन्नौजीया व महिला शक्ति केंद्र से महिला कल्याण अधिकारी नीतू यती सिंह की संयुक्त टीम गठित कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। टीम द्वारा पुलिस विभाग के सहयोग से तत्काल उक्त स्थान पर पहुंचकर बाल विवाह रोका गया।









