नीरज गुप्ता
बीजपुर, सोनभद्र। डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी रिहंदनगर के बारहवीं तथा दसवीं के छात्र छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रौशन किया है। जहां बारहवीं के विज्ञान वर्ग में अंकित कुमार-94% अख्तर रजा-92.2% , हर्ष यादव 91% रानू-89% अंक प्राप्त किए हैं, वह वाणिज्य वर्ग में अंशिका सिंह-92.8% आनंद देव-88.2% हनी सिंह-87.8% यश अग्रवाल-86.2% प्राप्त कर सफलता हासिल किया विज्ञान वर्ग में सौ प्रतिशत और वाणिज्य वर्ग के 96% विद्यार्थियों ने सफलता हासिल किया


वही दसवीं में शिवम् सिंह-95% , इशिता सिंह-94.8% वैष्णवी आनंद-92.2% रितिका दुबे-88% नवीन कुमार-86.8%, मयंक गुप्ता-86% मधुकर साही -85.4% अंक प्राप्त कर विद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया है। इशिता सिंह को सामाजिक विज्ञान में-98% संस्कृत में-99%, आईटी 100% अंक प्राप्त मिला वैष्णवी आनंद ने भी सामाजिक विज्ञान में 98% अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकुमार ने सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

उन्होंने कहां है कि कोरोना महामारी ने शिक्षा को अत्यंत प्रभावित किया है। उसके बावजूद हमारे बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रौशन किया उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हमारे विद्यार्थी और भी बेहतरीन परिणाम देंगे।







