HIGHLIGHTS
- शाम 5:30 बजे तक जिले में कुल 51.38 प्रतिशत हुआ मतदान

(जिला संवाददाता)
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव 2023 के दूसरे चरण का चुनाव बृहस्पतिवार को संपन्न हुआ। दूसरे चरण के मतदान में जिले में बृहस्पतिवार की शाम 06:00 बजे मतदान हो चुके थे। जिनमें जिले की एकमात्र नगर पालिका परिषद सोनभद्र नगर नगर पालिका राबर्ट्सगंज 56.7% नगर पंचायत घोरावल 79.26%, चूर्क गुरामा नगर पंचायत 72.42%, नगर पंचायत चोपन 53.01%, नगर पंचायत डाला 66.98%, नगर पंचायत ओबरा 43.32%, नगर पंचायत दुद्धी 70.02%, नगर पंचायत रेनुकूट 60.23%, नगर पंचायत अनपरा 40.41%, नगर पंचायत पिपरी 58.83% मतदान हुआ कुल मिलाकर जनपद सोनभद्र में 51.38 प्रतिशत मतदान बृहस्पतिवार की शाम 06:00 बजे तक हुआ।


बता दें कि इस बार मतदाताओं ने क्षेत्र के विकास के नाम पर वोट दिया है। सोनभद्र नगर में मीडिया कवरेज के दौरान हमारे संवाददाता से बातचीत के दौरान मतदाताओं ने बताया कि सोनभद्र नगर की सबसे बड़ी समस्या है स्वच्छता का ना होना, नाली के पानी का निकास ना होना, तो वही दूसरे मतदाताओं ने बताया कि सोनभद्र नगर का खसरा रजिस्टर गायब है और सर्वेक्षण के बाद भी अभी तक खसरा रजिस्टर न बना है कुल मिलाकर मतदाताओं का कहना है कि जो हमारी समस्याओं को समझेगा और उसका निराकरण करेगा उसी के पक्ष में हमने आज मतदान किया है।

वहीं जिले में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष, पारदर्शी, स्वतंत्र एवं सुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराने के मकसद से भ्रमणशील रहकर जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह व पुलिस अधीक्षक डॉ यसवीर सिंह द्वारा इंगलिश मीडियम प्राइमरी विद्यालय बिल्ली मारकुण्डी, ओबरा में स्थापित मतदान बूथ का औचक निरीक्षण किया और संबंधित को आवश्यक प्रबंध के निर्देश दिए गये।







