HIGHLIGHTS
- विश्व हिन्दू परिषद/बजरंग दल ने सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ कर कांग्रेस पार्टी द्वारा बजरंग दल पर बैन लगाएं जाने कि बात का किया विरोध
नीरज गुप्ता
बीजपुर, सोनभद्र। कर्नाटक के चुनाव में कांग्रेस पार्टी द्वारा बजरंग दल पर बैन लगाने के चुनावी वायदे का देश भर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध किया जा रहा है कांग्रेस पार्टी द्वारा दिये गए बयान व चुनावी वायदे के विरोध में बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा 9 मई को देश भर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ करने का आह्वान किया गया था।जिसके परिप्रेक्ष्य में मंगलवार को विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के नेतृत्व मे मंगलवार की शाम 6:00 बजे प्रखंड बीजपुर के श्री बेड़िया हनुमान मंदिर पर समस्त कार्यकर्ताओं के साथ भव्य सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।

बजरंग दल के जिला संयोजक संदीप गुप्ता ने कहा कि
बजरंग दल और विहिप किसी भी राजनैतिक पार्टी का ना तो सपोर्ट करता और ना ही विरोध फिर भी कांग्रेस सरकार ने बजरंग दल को बैन करने की मंशा जताई है और बजरंग दल की तुलना पीएफआई जैसे आतंकी संगठन से की।

कांग्रेस सरकार अपनी तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है ,कांग्रेस पार्टी द्वारा बजरंग दल पर बैन लगाने की मंशा से न सिर्फ बजरंग दल बल्कि पूरे हिंदू समाज को निशाना बनाया जा रहा है जिसे अब हिंदू समाज कत्तई बर्दाश्त नहीं करेगा।यह एक निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण बयान है जिसकी विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल घोर निंदा करता है।
इस अवसर पर उपेंद्र प्रताप सिंह,अनिल त्रिपाठी,अजय गुप्ता,संतोष गुप्ता,राम भजन सिंह,संजय गुप्ता,चंदन गुप्ता,सतवंत सिंह, आनंद सिंह,शिवकुमार गुप्ता समेत विहिप व बजरंग दल अन्य पदाधिकारियों समेत तमाम कार्यकर्ता व सनातन धर्म के क्षेत्रीय संभ्रांतजन मौजूद रहे।







