सिलेंडर में लगी आग से जला किचन

नीरज गुप्ता

बीजपुर, सोनभद्र। सोमवार की रात लगभग 8:30 बजे बीजपुर पुनर्वास प्रथम के स्थानीय निवासी लाल बहादुर गुप्ता के घर में खाना बनाते समय किचन में एलपीजी गैस सिलेंडर में आग लग गई। गैस सिलेंडर की ट्यूब एवं रेगुलेटर ने जब आग पकड़ी तो स्थिति और भी भयावह हो गई और आसपास के लोगों, महिलाओं एवं बच्चों में डर का माहौल व्याप्त हो गया। हालांकि गृह स्वामी लाल बहादुर गुप्ता ने लगभग आधे घंटे तक गैस सिलेंडर में लगी आग को बुझाने का भरसक प्रयास किया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली।

Advertisement (विज्ञापन)

फिर आग ने खतरनाक रूप ले लिया जिसके कारण घर के किचन का दरवाजा, चौखट टाइल्स, वाटर प्यूरीफायर, कुछ कपड़े एवं अन्य सामान भी जलकर खाक होने लगे और पूरा घर धुए से भर गया। इसी बीच किसी स्थानीय निवासी द्वारा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की अग्निशमन शाखा रिहंद को इस घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही निरीक्षक/ अग्नि अवधेश कुमार, प्रधान आरक्षक सुरेंद्र कुमार, प्रधान आरक्षक श्रीनिवास कुमार , आरक्षक ऋषि यादव, आरक्षक अंसार अली , आरक्षक रमाकांत आनन-फानन में फायर टेंडर के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

गैस सिलेंडर के फटने और उसकी वजह से भयावह स्थिति पैदा होने की संभावना को देखते हुए इंस्पेक्टर अवधेश कुमार ने सबसे पहले नजदीक खड़ी व्यक्तियों , महिलाओं एवं बच्चों की भीड़ को वहां से दूर सुरक्षित स्थान पर इकट्ठा किया एवं लाल बहादुर गुप्ता के घर के भी सभी महिलाओं, बच्चों को तुरंत बाहर निकाल कर सुरक्षित किया। उसके बाद बड़ी ही सूझबूझ एवं दक्षता दिखाते हुए गैस सिलेंडर एवं किचन में लगी आग को अग्निशमन उपकरणों का इस्तेमाल कर पानी से धीरे-धीरे कंट्रोल करते हुए पूरी तरह बुझा दिया गया। उसके बाद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवान ने सावधानीपूर्वक गैस सिलेंडर को घर से बाहर निकाल कर रिहायशी इलाके से दूर सुरक्षित स्थान पर लाकर रख दिया।

Advertisement (विज्ञापन)

मौके पर मौजूद निरीक्षक /अग्नि अवधेश कुमार ने वहां पर उपस्थित पुनर्वास प्रथम के सभी व्यक्तियों, महिलाओं एवं बच्चों को उचित प्रकार से एलपीजी गैस को इस्तेमाल करने, आग लगने से बचाव रखने, तथा आग लग जाने की स्थिति में सावधानीपूर्वक कैसे आग बुझाई जाए , इस बात की जानकारी भी सभी को दी ताकि भविष्य में इस प्रकार की आग की घटनाओं को रोका जा सके। स्थानीय निवासियों का कहना है कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने समय पर आकर आग बुझा दी नहीं तो बहुत अधिक जान माल का नुकसान हो सकता था।
अग्निशमन शाखा के बल सदस्यों द्वारा विशेष कर निरीक्षक/ अग्नि अवधेश कुमार द्वारा बड़ी ही समझ- बूझ एवं तत्परता से आग बुझाने एवं लोगों में उस समय व्याप्त डर की स्थिति से निपटने में सहयोग करने के लिए स्थानीय लोगों ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की विशेष प्रशंसा की है।

Advertisement (विज्ञापन)

संस्कृति LIVE द्वारा प्रकाशित

Sanskriti Live is a news website. Where you can read news related to religion, literature, art, culture, environment, economic, social, business, technology, crime, agriculture etc. Our aim is to provide you with correct and accurate information. This news website is operated by Sanskriti Live News Network (OPC) Pvt. Ltd. If you want to join us, you can contact us on 7007390035 or info@sanskritilive.in.

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें