HIGHLIGHTS
- पर्यवेक्षक ने पोलिंग पार्टी वितरण स्थल, स्ट्रांग रूम तथा पोस्टल बैलट में लगाए गए सशस्त्र सुरक्षा बल की सतर्कता, मतगणना की तैयारी के स्थल का निरीक्षण किया गया।
सोनभद्र। जनपद सोनभद्र के चुनाव प्रेक्षक सुनील कुमार वर्मा द्वारा रविवार को घोरावल नगर निकाय निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा की गयी।
इ. प्राथमिक विद्यालय तथा वी आर सी के तीन मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया। उसके पश्चात् तहसील पहुंचकर पोलिंग पार्टी वितरण स्थल, स्ट्रांग रूम तथा पोस्टल बैलट में लगाए गए सशस्त्र सुरक्षा बल की सतर्कता, मतगणना की तैयारी के स्थल का निरीक्षण किया गया।

उपजिलाधिकारी घोरावल द्वारा चित्र आरेख द्वारा बनाये गए ले आउट के द्वारा सम्पूर्ण निर्वाचन स्थलों का व्योरा प्रस्तुत करते हुए भ्रमण कराया गया। प्रेक्षक द्वारा मतदाता सूची की वर्किंग कॉपी का निरिक्षण किया और नाम बढाने और काटे गए मतदाताओं की पत्रावालियों का बारीकी से निरीक्षण किया। थाना प्रभारी ने बताया की मतदान में गड़बड़ी फैलाने की संभावना के दृष्टिगत दिनांक 6 मई तक कुल 459 व्यक्तियों के विरुद्ध 107/116 की तथा लगभग 50 व्याक्तियों के विरुद्ध अन्य धाराओं में निरुद्ध किया गया है।

प्रेक्षक ने मतदान केंद्र पर उपस्थित लोगों से कहा की चुनाव में आदर्श आचार संहिता का पालन कराते हुए सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया को सपन्न कराने के लिये राज्य निर्वाचन आयोग कटिबद्ध है, किसी भी प्रत्याशी या मतदाता अथवा व्यक्ति को निर्वाचन से सम्बन्धित कोई शिकायत है तो मोबाइल नंबर +91 73070 51931पर फ़ोन कर सकते है अथवा संदेश भेज सकते है।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी रमेश कुमार, थाना प्रभारी अंजनी राय, ई ओ घनश्याम राय तथा लाइजन अधिकारी रोहित वर्मा और अन्य मतदाता गण उपस्थित रहे।







