HIGHLIGHTS
- घोरावल में किया गया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

(जिला संवाददाता)
सोनभद्र। शनिवार को राजकीय इंटर कॉलेज घोरावल में उपजिलाधिकारी रमेश कुमार, क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी,अधिशाषी अधिकारी घोरावल तथा मिशन शक्ति प्रभारी की उपस्थित में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित सभी स्टाफ तथा बालक बालिका शामिल रहे।
उपजिलाधिकारी घोरावल ने कहा की लोकतंत्र के महाकुम्भ में मतदान करना सबसे महत्वपूर्ण कार्य है। सभी अपने मतदान का प्रयोग करें। अधिशाषी अधिकारी ने अपील किया की 11 मई को सबसे पहले मतदान करें, उसके बाद अपना दूसरा कार्य करें।

क्षेत्रधिकारी घोरावल ने निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की तथा बच्चों को अपने अभिभावकगण को बताने के लिए कहा की वह जिनका नाम मतदाता सूची में है, अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग अवश्य करें। थाना प्रभारी ने मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला सुरक्षा के बारे में बताया। इसके अलावा महिला हेल्पलाइन 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, मेडिकल इमरजेंसी सेवा 108, डायल 112, साइबर अपराध हेल्पलाइन 1930 के बारे में सभी को जानकारी दी गयी।

किया गया एरिया डोमिनेशन की कार्यवाही

शनिवार को समय 12 बजे से नगर पंचायत घोरावल में उपजिलाधिकारी रमेश कुमार , क्षेत्राधिकारी अमित कुमार, असिस्टेंट कमाँडेंट सरोज कुमार, थाना प्रभारी अंजनी राय, अधिशासी अधिकारी घोरावल घनश्याम राय द्वारा नगर पंचायत क्षेत्र घोरावल में 91 बटालियन रैपिड एक्शन फाॅर्स, पी ए सी उम्भा, थाना पुलिस के साथ मुख्खा मोड़ से क़स्बा चौकी होते हुए तिराहा होते हुए कोहरथा मोड़ होते हुए शिवद्वार रोड से खुटहां मोड़ तक एरिया डोमिनेशन की कार्यवाही की गयी। इसका उद्देश्य मतदाताओं को निर्भीक होकर मतदान करने हेतु सुरक्षा की भावना के साथ जागरूक करना तथा मतदान की तैयारी के अंतर्गत पुलिस प्रशासन के द्वारा निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने हेतु पहल के रूप में किया गया।







