HIGHLIGHTS
- नगर निकाय चुनाव को लेकर व्यापर मंडल की हुई बैठक

(जिला संवाददाता)
सोनभद्र। नगर निकाय चुनाव को लेकर शनिवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की एक बैठक जिला मुख्यालय के मेन चौक पर स्थित आनंद कटरा पर आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि हम नगर पालिका अध्यक्ष चुनने जा रहे हैं ऐसे प्रत्याशी का चुनाव करे जो व्यापारियों की समस्याओं को हल कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके।

उन्होंने कहा कि व्यापारी इस चुनाव में अपनी महत्वपूर्ण उपस्थित दर्ज कराये अपने महत्व को जाया न जाने दे बढ चढ कर मतदान करे और अपने साथ अपने परिवार व पड़ोसियो को मतदान के लिए प्रेरित करे। उन्होंने व्यापारियों की प्रमुख समस्या जिनमें पार्किंग, फुटपाथ व्यवसायों को स्थान, जल निकासी, पेयजल ,सुलभ शौचालय, युरिनल, साफ सफाई, नाली व नगर की गलियों के प्रकाश की व्यवस्ता, फ्लाई ओवर ब्रिज पर स्ट्रीट लाइट व फ्लाई ओवर के नीचे स्वच्छता व सुंदरीकरण का कार्य नपा के माध्यम से कराया जाए तथा नगर की सभी नजूल भूमि को जानता के हित में फ्री होल्ड कराया जाय व नगर पालिका खसरा रजिस्टर का अविलंब प्रकाशन किया जाय, नगर के बाहर बाईपास का निर्माण इत्यादि समस्याओं का समाधान करने वाले जुझारू अध्यक्ष का चुनाव करना है।

राजेश गुप्ता ने आगे कहा कि व्यापार मण्डल सोनभद्र निरन्तर व्यापारियों के सम्पर्क में है समस्याओं के संबन्ध में निरन्तर चर्चा कर सुझाव इकठ्ठा किया जा रहा है जो प्रत्याशी इसे हल करायेगा उसे ही मतदान करेगा। इस दौरान व्यापार मंडल ने प्रत्याशी का चुनाव सावधानी से करने की अपील है। बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष संदीप सिंह चंदेल, जिला उपाध्यक्ष अजीत जायसवाल, जिला महामंत्री राजेश बंसल, जिला प्रवक्ता प्रकाश केसरी, नगर अध्यक्ष आनंद प्रताप जायसवाल, युवा जिलाध्यक्ष रमेश जायसवाल, किराना व्यापार मंडल अध्यक्ष श्याम केशरी, बबलू केशरी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।







