HIGHLIGHTS
- व्यापार प्रतिनिधिमंडल की हुई बैठक
- नगर निकाय चुनाव पर हुई व्यापक चर्चा

(जिला संवाददाता)
सोनभद्र। बुधवार की देर शाम उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की बैठक मुख्यालय स्थित एक होटल में आयोजित की गई। बैठक में स्थानीय निकाय चुनाव पर व्यापक पैमाने पर चर्चा हुई। इस दौरान वहां उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष कौशल शर्मा ने कहा कि जो व्यापारी हित की बात करेगा वही नगर पर राज करेगा उन्होंने आगे कहा कि सबसे पहले राजनीतिक एवं गैर राजनीतिक प्रत्याशी यह बताएं कि उनके घोषणापत्र में व्यापारियों के हित के लिए क्या योजनाएं हैं।

श्री शर्मा ने कहा कि विकास की सभी पार्टियां बात करती हैं परंतु विकास के नाम पर जनता के साथ छल किया जाता है पिछले एक दशक से स्थानीय छोटी-छोटी समस्याएं जस का तस पड़ी है, उन्होंने कहा कि नगर में जमीनी विवाद बढ़ता जा रहा है नजूल भूमि को फ्रीहोल्ड कराने हेतु कई बार कई माध्यमों से उच्चाधिकारियों में जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया।परंतु आज भी उपरोक्त समस्या का समाधान नहीं हो पाया जिसका खामियाजा अगली पीढ़ी को उठाना पड़ेगा।

उन्होंने कहा व्यापारी समाज द्वारा सिटी अस्पताल की पिछले एक दशक से मांग की जा रही है यदि किसी के घर में कोई व्यक्ति बीमार पड़ जाए और रात में निजी संसाधन न हो तो जिला अस्पताल नहीं पहुंच पाएगा जिला अस्पताल की स्थिति यह है की आपात स्थिति निपटने के लिए संसाधनों का अभाव है प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत वाराणसी रिफर कर दिया जाता है। कौशल शर्मा ने कहा कि शुद्ध पेयजल योजना नगर में शोपीस बन के रह गई है जो पेयजल आपूर्ति किया जाता है उसकी गुणवत्ता इतनी खराब है कि वह पीने योग्य नहीं है उन्होंने आगे कहा कि बरसात के दिनों में नाली का गंदा पानी जगह-जगह भर जाता है जिससे एक और जहां राहगीरों को पैदल चलने में परेशानी उठानी पड़ती है वहीं दूसरी ओर महिलाएं एवं बच्चे दोपहिया वाहनों से फिसल कर आए दिन गिर कर चोटिल हो जाते हैं व्यापारियों की दुकानों में नाली का गंदा पानी भर जाता है परंतु आज तक इन समस्याओं का निराकरण नहीं हो सका। नगर मे पार्किंग की व्यवस्था न होने के कारण जहां एक तरफ जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है वहीं दूसरी तरफ वाहन स्वामियों को बेवजह चालान भरना पड़ता है इस समस्या को भी कई बार जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के संज्ञान में लाया जा चुका है।

श्री शर्मा ने कहा कि नगर में मार्केटिंग करने के लिए तमाम गांव एवं शहर की महिलाएं आती हैं परंतु एक भी यूरिनल नहीं है बीच में खानापूर्ति कर जगह-जगह टॉयलेट का ढांचा खड़ा कर दिया गया परंतु वहा पानी की व्यवस्था नहीं की गई अब वह ढांचा भी नहीं दिखाई पड़ रहा है। नगर में पिंक टॉयलेट बनाया जाए उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपील किया है कि अपने घोषणापत्र में जनता एवं व्यापारियों की समस्याओं के प्रति जवाबदेह होगी तभी सही मायने में लोकतांत्रिक व्यवस्था कायम रहेगी।

बैठक में मुख्य रूप से शरद जायसवाल, रवि जायसवाल, प्रशांत जैन, टीपू अली, दीप सिंह पटेल, विनोद कुमार जायसवाल, कृष्णा सोनी, सत्य प्रकाश, अमित केसरी, जसकीरत सिंह, चंदन केसरी, प्रितपाल सिंह, रमेश कुमार सिंह, बलकार सिंह, सिद्धार्थ सांवरिया, सूर्या जयसवाल, यशपाल सिंह, अमित जैन सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।





