HIGHLIGHTS
- नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 हेतु मतदान केन्द्र/स्थल के रूप में चिन्हित स्कूल/कालेज 06 मई,2023 को प्रातः 10.00 बजे से 4.00 शायं बजे तक रहेगें खुलें-जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0/न0नि0)
सोनभद्र। व्रहस्पतिवार को जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0/न0नि0) चन्द्र विजय सिंह ने अवगत कराया है कि राज्य निर्वाचन आयोग, उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद से निर्गत सार्वजनिक सूचना के आधार पर जनपद में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 सम्पन्न कराये जा रहे हैं।

जनपद में 11 मई,2023 को होना निर्धारित है। मतदान स्थलों पर मूलभूत सुविधाओं एवं पहुंच मार्ग की जाॅच हेतु सेक्टर मजिस्टेªट द्वारा 06 मई,2023 को पुनः भ्रमण किया जायेगा। इस दौरान ऐसे स्कूल/कालेज जो नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 हेतु मतदान केन्द्र/स्थल के रूप में चिन्हित है, उन स्कूलों/कालेजों को 06 मई,2023 को प्रातः 10.00 बजे से 4.00 शायं बजे तक खुला रखा जाये।








