सोनभद्र। राबर्ट्सगंज तहसील परिसर स्थित भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) का एकमात्र एटीएम तकनीकी गड़बड़ी के कारण अक्सर बंद रहता हैं। इस कारण राशि निकासी नहीं कर पाने से लोगों को काफी दिक्कत होती हैं। कैश की जरूरत पड़ने पर अधिवक्ता, अधिकारियों, कर्मचारियों आदि को एटीएम खराब होने से मायूस होकर लौटना पड़ता है। जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

वृहस्पतिवार को अधिवक्ताओ ने एटीएम को अविलंब शुरू कराया जाने को लेकर विरोधकर प्रर्दशन किया। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार यादव ने कहा कि एटीएम खराब हो जाने से परेशानी बढ़ जाती है। राशि निकासी नहीं होने से छोटे-मोटे कार्य नहीं पाते हैं। एटीएम से पैसा निकालने के लिए कचहरी परिसर से अधिवक्ताओ व अधिकारियों को बाहर जाना पड़ता है जिससे समय की बर्बादी तथा आने जाने परेशानी होती है। विरोध प्रदर्शन के दौरान एड. सत्य प्रकाश कुशवाहा, ओमप्रकाश सिंह, पवन कुमार सिंह, मृगराज सिंह, कामता प्रसाद यादव, सुरेश कुमार शर्मा, टीटू प्रसाद गुप्ता, रामप्रसाद यादव, अरुण पांडेय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।








