निकाय चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी तरीके सम्पन्न कराये अधिकरी व कर्मचारी – जिला मजिस्ट्रेट

HIGHLIGHTS

  • नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु मतदान कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण
हर्षवर्धन केसरवानी (जिला संवाददाता)
हर्षवर्धन केसरवानी
(जिला संवाददाता)

सोनभद्र। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को शांतिपूर्ण, सकुशल एवं निष्पक्षता पूर्ण सम्पन्न कराने के लिये जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने बुधवार को राजकीय पाॅलिटेक्निक कालेज लोढ़ी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें कार्मिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन को शान्ति पूर्ण सकुशल एवं निष्पक्षता पूर्ण तरीके से सम्पन्न कराना है।

Advertisement (विज्ञापन)

समस्त मास्टर ट्रेनर्स की यह जिम्मेदारी है कि मतदान कार्मिकों एवं अधिकारियों को प्रशिक्षण के दौरान सभी महत्वपूर्ण बिन्दु को विस्तारपूर्वक समझायें और निर्वाचन की प्रक्रिया को पूर्ण रूप से उन्हें बतायें ताकि निर्वाचन के दिन उन्हें कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।

Advertisement (विज्ञापन)

निर्वाचन 11 मई को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक का होगा। मतदान केन्द्रों पर कोई न तो धूम्रपान का प्रयोग करेगा न ही मोबाइल लेकर जायेगा और उसका कोई प्रयोग नही करेगा अन्यथा की स्थिति में उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि एक पोलिंग पार्टी में पीठासीन प्रथम मतदान अधिकारी, द्वितीय मतदान अधिकारी एवं तृतीय मतदान अधिकारी रहेगें, पीठासीन अधिकारियों को अपनी पोलिंग पार्टी का पूरा विवरण रखना होगा। इस दौरान उन्होंने निर्वाचन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार पूर्वक बताया एवं महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा भी की। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चैहान, डी0सी0 मनरेगा रमेश कुमार सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहे।

Advertisement (विज्ञापन)

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें