दुद्धी, सोनभद्र। बुधवार को दुद्धी बार एसोसिएशन दुद्धी एवं सिविल बार एसोसिएशन दुद्धी के संयुक्त समारोह में नवागन्तुक अपर सिविल जज साहब का स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सिविल जज साहब का माल्यार्पण कर स्वागत गीत आशिर्वचन स्वागत भाषण और क्षेत्र की समस्या से अवगत कराया गया। इस अवसर पर दोनों बार अध्यक्ष तथा काफी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित रहे।









