HIGHLIGHTS
- नगर निकाय सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत दिनांक 10 मई व 11 मई को नगर निकायों में स्थित पी0एच0सी0/सी0एच0सी0 24 घण्टे रहेगी खुली
- आवश्यक दवाओं के साथ डाक्टर रहेंगे उपलब्ध – जिला निर्वाचन अधिकारी

(जिला संवाददाता)
सोनभद्र। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0/न0नि0) चन्द्र विजय सिंह ने अवगत कराया है कि जनपद में मतदान आगामी 11 मई तथा मतगणना 13 मई को होना निर्धारित है। मतदान हेतु मतदान पार्टियाॅ निम्न स्थलों से 10 मई को मतदान हेतु प्रस्थान करेंगी तथा 11 मई को मतदान के उपरान्त वापस आयेगी। 13 मई को मतगणना निम्न स्थलों पर सम्पन्न करायी जायेगी, नगर पंचायत घोरावल की पोलिगं पार्टी तहसील मुख्यालय घोरावल से प्रस्थान करेगी तथा मतगणना तहसील मुख्यालय घोरावल पर ही सम्पन्न करायी जायेगी।

इसी प्रकार से नगर पालिका परिषद रावर्ट्सगंज, नगर पंचायत चुर्क-घुुर्मा की पोलिंग पार्टी राजकीय पालीटेक्निक कालेज लोढ़ी रावर्ट्सगंज, सोनभद्र से प्रस्थान करेगी तथा मतगणना राजकीय पालीटेक्निक कालेज लोढ़ी रावर्ट्सगंज, सोनभद्र में की जायेगी, नगर पंचायत ओबरा, डाला बाजार एवं चोपन की पोलिंग पार्टीया राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा से प्रस्थान करेगी तथा मतगणना कार्य भी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, ओबरा में कराया जायेेगा।

इसी प्रकार से नगर पंचायत दुद्धी, रेनुकूट, पिपरी एवं अनपरा की पोलिंग पार्टी भाउराव देवरस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दुद्धी सोनभद्र से प्रस्थान करेगी तथा मतगणना का कार्य भी भाउराव देवरस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दुद्धी सोनभद्र में कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 तथा कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए निम्नानुसार व्यवस्थायें करने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया है कि सेनेटाईजर की बोतल प्रत्येक मतदान स्थल हेतु उपलब्ध करायी जाये

तथा पार्टी प्रस्थान/वापसी तथा मतगणना केन्द्रों को निर्धारित दिनांक को कोविड हेल्प डेस्क बनाते हुए अन्य आवश्यक दवाओं सहित 3-4 डाॅक्टर एम्बुलेन्स सहित मौके पर तैनात किये जाये और मतदान दिवस से एक दिन पूर्व तथा मतदान दिवस के दिन अर्थात् 10 मई एवं 11 मई को नगर निकायों में स्थित पी0एच0सी0/सी0एच0सी0 24 घण्टे खुली रहेंगी औेर वहाॅ आवश्यक दवाओं के साथ डाॅक्टर तेैनात रहेंगे ।






