HIGHLIGHTS
- सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश संग़ठन सचिव ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
सोंनभद्र। सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश संग़ठन सचिव अधिवक्ता उमापति पांडेय ने ग्राम सभा घूरमा पोस्ट राबर्टसगंज की सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाने की माँग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर की है। उन्होंने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में आरोप लगाया है कि आ0 स0-201 जो श्रेणी -6 की जमीन है तथा सिँचाई के बंधी का भीटा है जो कई गाँव का संपर्क मार्ग है उस पर गाँव के काश्तकार सर्वेश व दीपू पुत्रगण सियाराम विश्वकर्मा भीटा काटकर कब्जा कर रहे हैं जिससे लोगों को आने जाने में अत्यधिक परेशानी हो रही है।

श्री पांडेय का कहना है कि इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री जन सुनवाई पोर्टल पर संदर्भ संख्या 40020023002404 के द्वारा दिनाँक 24-02-2023 को भी शिकायत किया था पर अभी तक उक्त अवैध कब्जा हटाया नही जा सका है। ग्रामवासियों द्वारा कब्जा हटाने हेतु कहने पर कब्जाधारियों द्वारा विवाद की स्थिति पैदा करने की बात की जा रही है जिससे गाँव मे कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है। अधिवक्ता उमापति पांडेय ने मुख्यमंत्री से माँग की है कि सक्षम अधिकारी द्वारा मौके की जाँच करवाकर जल्द से जल्द अवैध कब्जा हटाने हेतु आदेश जारी करने की कृपा करें।








