सोनभद्र। आगामी चुनाव के दृष्टिगत नगर पंचायत घोरावल में निर्वाचन के दौरान मतदान हेतु मतदाताओं को लुभाने के लिए पैसा बांटने से रोकने के लिए और मतदान में गड़बड़ी फैलाने वाले तत्वों को चिन्हित करने के लिए तथा उनके विरुद्ध कार्यवाही के लिए पुलिस प्रशासन सख्त है।

थाना स्तर से निरोधत्मक कार्यवाही हेतु 214 व्याक्तियों को चिन्हित करते हुए इनको नोटिस जारी की गयी है। इसके अलावा पैदल गस्त भी प्रतिदिन की जा रही है। सभी 6 बैरियर क्रियाशील है। मंगलवार को उपजिलाधिकारी घोरावल द्वारा अवसर सभी बैरियर की चेकिंग का निरीक्षण किया गया और सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।








