डाला, सोनभद्र। सोमवार को नगर पंचायत डाला की अधिशासी अधिकारी देवहुती पांडेय द्वारा चुनावी प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए सभी पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया गया। जिसके अंतर्गत सभी पोलिंग बूथ में बिजली, पानी, रोड, नाली व साफ सफाई से संबंधित व अन्य जरूरी चीजों का निरीक्षण किया गया।

जिसमें चूड़ीगली प्राथमिक विद्यालय में रोड, नाली व पानी की समस्या थी, अधिशासी अधिकारी द्वारा रोड नाली की मरम्मत कराई गई व पानी बिजली की भी व्यवस्था की गई। उच्च प्राथमिक विद्यालय पटेरा टोला में बिजली व पानी की समस्या थी, जिसमें वहां पर बिजली व पानी की आपूर्ति कराई गई। इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय पटेरा टोला में भी पानी व बिजली की समस्या थी, वहां पर भी पानी बिजली व साफ सफाई की व्यवस्था कराई गई। साथ ही अधिशासी अधिकारी द्वारा अन्य सुविधाओं, सुरक्षा व्यवस्थाओं एवं अन्य संबंधित कार्यों को लेकर के उचित दिशा निर्देश दिया गया।








