HIGHLIGHTS
- भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार नगर में करेगी चहुमुखी विकास- रूबी प्रसाद

(जिला संवाददाता)
सोनभद्र। सोमवार को नगर पालिका परिषद रॉबर्ट्सगंज से चेयरमैन पद की भाजपा प्रत्याशी रूबी प्रसाद ने भारी संख्या में पार्टी कर कार्यकर्ताओं के साथ नगर के विभिन्न वार्डों में प्रचार प्रसार किया। इस दौरान रूबी प्रसाद ने कहा कि भाजपा सरकार में ही देश का विकास व तरक्की सम्भव है। उन्होंने आगे कहा केंद्र और यूपी की डबल इंजन वाली सरकार ने रिकार्ड तोड़ विकास कार्य कराये हैं और माफियाराज को खत्म कर प्रदेश में कानून व्यवस्था कायम की है। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में भाजपा को फिर से प्रतिनिधित्व मिलने पर भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार नगर में भी चहुमुखी विकास कार्य करेगी।

चुनाव प्रचार जनसंपर्क के दौरान भाजपा के जिला महामंत्री कृष्ण मुरारी गुप्ता, नगवा ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह, प्रकाश केसरी, विजय केसरी, पिंटू केसरी, रिशु केसरी, हर्ष केसरी सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।








