HIGHLIGHTS
- भाजपा ने 29 लोगो को किया निष्कासित

(जिला संवाददाता)
सोनभद्र। रविवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी के आदेश पर जिले में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के चेयरमैन व सभासद हेतु घोषित प्रत्याशियों के विरुद्ध चुनाव लड़ने वाले पार्टी के बागी कार्यकर्ताओं को पार्टी से 6 वर्ष के लिए निष्कासित किया गया है।

जिसमें जिले की सबसे चर्चित सीट नगर पंचायत चोपन से भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले संजय जैन, नगर पंचायत घोरावल से चुनाव लड़ने वाले राकेश कुमार, नगर पंचायत पिपरी से अजीत शुक्ला व प्रवीण पांडे को , नगर पंचायत अनपरा से अरविंद केसरी, नगर पंचायत ओबरा से संजू देवी को निष्कासित कर दिया गया।
तो वहीं जिले में सभासद पद के लिए भाजपा प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले 23 बागी कार्यकर्ताओं को निष्कासित किया गया है।









