HIGHLIGHTS
- मरम्मत कार्य की गुणवत्ता बेहतर ढंग से न पाये जाने पर जिलाधिकारी ने ठेकेदार के भुगतान पर लगायी रोक और जाॅच के दिये निर्देश

(जिला संवाददाता)
सोनभद्र। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने लोढ़ी में स्थापित पूराने अचल प्रशिक्षण केन्द्र के मरम्मत कार्य का औचक निरीक्षण किया गया, इस दौरान निरीक्षण में पाया गया कि मरम्मत कार्य में इस्तेमाल हो रहे बालू की गुणवत्ता बेहतर नहीं पायी गयी।

परिसर में बिछाई गयी इण्टरलाकिंग ईंट की क्वालिटी खराब पायी गयी, जिलाधिकारी ने एक इण्टरलाकिंग ईंट की गुणवत्ता को देखने हेतु जैसे ही इण्टरलाकिंग ईंट को उठाकर नीचे गिराये उसके दो टूकड़े हो गये, इसी प्रकार से मरम्मत कार्य में लगायी जा रही टाईल्स की गुणवत्ता काफी खराब पायी गयी। जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किये कि ठेकेदार के भुगतान पर रोक लगायी जाये और निर्माण कार्यों के गुणवत्ता की जाॅच की जायें।








