मंत्रोच्चार के साथ जनता के चहते निर्दली प्रत्याशी संजय जैन के चुनावी कार्यालय का हुआ भव्य उद्घाटन

HIGHLIGHTS

  • पंडित-विजयानंद तिवारी, संतोष पांडेय, मनीष तिवारी व दिलीप पांडेय चारों पंडित जी ने कराया पूजा-पाठ
  • व्यापारी वर्ग, सामाजिक कार्यकर्ता, मुस्लिम भाई, वकील, डॉक्टर, रेलवे कर्मचारी व हज़ारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे
  • सियासी हलचल की वजह से निर्दली उम्मीदवार बने संजय जैन उतरे मैदान में

अजीत कुमार सिंह

चोपन, सोनभद्र। शुक्रवार को बस स्टैंड के पास निर्दली प्रत्याशी संजय जैन के चुनावी कार्यालय का भव्य उद्धघाटन मंत्रोच्चार करके किया गया। दुर्गा मंदिर के पंडित जी संतोष पांडेय जी, काली मंदिर के पंडित जी मनीष तिवारी, दिलीप पांडेय व हनुमान मंदिर के पंडित जी विजयानंद तिवारी ने निर्दली प्रत्याशी संजय जैन के लिए मंत्रोच्चार कर जीत का आशीर्वाद देने के लिए भगवान से प्रार्थना की।

Advertisement (विज्ञापन)

इस दौरान नगर के गणमान्य लोगों के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ता, व्यापारी वर्ग, मुस्लिम भाइयों, वकील, डॉक्टर, रेलवे कर्मचारी व हज़ारों की संख्या में चुनाव चिन्ह भगौना के प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार-प्रसार करने वाले कार्यकर्ता शामिल रहे। इस दौरान सभी ने गंगा-जमुना तहजीब के तहत एकजुटता का परिचय देते हुए हुए सभी वर्गों के लोगों ने भगौना को जीताने की बात कही। बताते चले कि, हज़ारों की संख्या में निर्दली प्रत्याशी संजय जैन को जनसमर्थन मिलने की चर्चा से काटे का मुकाबला होने की उम्मीद नगर में जताई जा रही है। चोपन ही नहीं जिले के अन्य जगह के लोगों भी अपने परिचितों और रिश्तेदारों से संजय जैन के पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे है।

Advertisement (विज्ञापन)

बचपन से सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर रुचि रखने वाले संजय जैन का नगर में लोगों के बीच में काफी सम्मान है। जनता की समस्या को अपनी समस्या समझकर उनकी सहायता करना ही उनकी व्यक्तिगत पहचान है। दुर्भाग्य से पार्टी का टिकट न मिलने की वजह से वो निर्दली मैदान में जनता की मांग पर ताल ठोकते नज़र आ रहे है। संजय जैन का कहना है कि, वो इस बार नगर परिवर्तन के तहत मैदान में उतरे है। बिना किसी लालच के जनता की सेवा करना उनके जीवन का सबसे बड़ा मकसद है। बदलाव की हवा इस बार साफ दिख रही है, जनता हमारे साथ पूरे तन-मन से है और जनता ही भारी मतों से भगौना पर मोहर लगाकर बदलाव ज़रूर करेगी। सबका आशीर्वाद हमारे साथ है। मेहनत तो अपनी जगह है पर बड़ों का आशीर्वाद और सभी वर्गों की दुआ भी हमारे साथ है।

Advertisement (विज्ञापन)

वही लोगों ने कहा कि, इंसान के परिचय की शुरुआत भले ही चेहरे से होती होगी, लेकिन उसकी सम्पूर्ण पहचान तो उसकी वाणी, विचार एवं कार्यों से होती है। अपने जीवन मे हमने कई प्रत्याशी देखे जो कहते है इसके हराएंगे उसको हराएंगे। लेकिन संजय जैन ऐसे पहले व्यक्ति है जो परिवर्तन लाने की बात कर लोगों के बीच जा रहे है। इनकी यही वाणी, विचार और संघर्ष ही इनके जीत में भूमिका निभाएगी। वैसे भी सरकार की जो कार्ययोजना जनता के लिए होती है वो किसी हाल में नगर पंचायत के द्वारा पूरी कराई जाती है। इसपर किसी व्यक्ति विशेष का जोर नहीं चलता। जनता की माने तो कोई भी चेहरा कुर्सी पर बैठेगा तो वो नगर में विकास कराएगा यहीं वजह है कि इस बार बदलाव की हवा साफ देखी जा रही है।

लोगों की माने तो एक ही चेहरा बार-बार होने से विकास अवरुद्ध हो जाता है। इसलिए कई बार बदलाव होना भी जनता को लाभ देता है। दूसरा चेहरा होगा तो विकास और ज्यादा होगा। उद्घाटन के दौरान बड़ी संख्या महिलाओं का भी समर्थन देखने को मिला। वही एक पक्ष को डर था कि एंटी-इनकंबेंसी यानी सत्ता विरोधी लहर की वजह से इस बार शायद जनता उनको अपना मत न दे और नकार दे। उन्होंने एनडीए गठबंधन में जाने का फैसला किया। देखने वाली बात होगी कि, किसे जनता सराखो पर बैठाती है और किसे खारिज करती है। वैसे सोनभद्र की सबसे हॉट सीट माने जाने वाली चोपन नगर पंचायत पर सबकी पैनी नज़र बनी हुई है।

संस्कृति LIVE द्वारा प्रकाशित

Sanskriti Live is a news website. Where you can read news related to religion, literature, art, culture, environment, economic, social, business, technology, crime, agriculture etc. Our aim is to provide you with correct and accurate information. This news website is operated by Sanskriti Live News Network (OPC) Pvt. Ltd. If you want to join us, you can contact us on 7007390035 or info@sanskritilive.in.

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें