शक्तिनगर, सोनभद्र। प्रेम प्रकाश, कार्यकारी निदेशक (प्रोजेक्ट प्रबंधन-एफ़जीडी) एनटीपीसी लिमिटेड द्वारा एनटीपीसी सिंगरौली विद्युत गृह का दौरा किया गया। श्री प्रकाश द्वारा एक उच्च स्तरीय बैठक में विद्युत गृह में एफ़जीडी चिमनी कामकाज की गहन समीक्षा करते हुए भारत सरकार की प्राथमिकताओं के अनुसार गुणात्मक भावी कार्य योजना के संबंध में उचित दिशा-निर्देश भी दिए। एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु सल्फर की मात्रा को कम करने हेतु फ़्लू गैस डिसल्फराइजेशन (एफ़जीडी) चिमनी का निर्माण कार्य प्रगति पर है।

श्री प्रकाश ने एनटीपीसी के प्रथम विद्युत यूनिट -1 के 40 वर्षों से अधिक समय से मानक के अनुरूप अबाध विद्युत प्रचालन किए जाने पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी कर्मियों की कुशलता, समर्पण की अत्यंत सराहना की। उन्होंने सुरक्षा के महत्व पर भी ज़ोर डाला एवं एनटीपीसी सिंगरौली के उच्च प्रबंधन को सुरक्षा के प्रति कर्मियों में जागरूकता लाने हेतु निर्देशित भी किया गया।

इस अवसर पर प्रेम प्रकाश, राजीव अकोटकर, परियोजना प्रमुख, एवं मयंक, महाप्रबंधक (एफ़जीडी-रायपुर) द्वारा पौधारोपण भी किया गया।
दौरा कार्यक्रम में अकोटकर, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी सिंगरौली, सतीश कुमार गुजरानिया, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), एलके बेहरा, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट), अशोक कुमार सिंह, महाप्रबंधक (प्रचालन), अमरीक सिंह भोगल, महाप्रबंधक (अनुरक्षण), जोसफ बास्टियन, महाप्रबंधक (ऐश डाइक प्रबंधन), देबव्रत कर, महाप्रबंधक (टीएस), सिद्धार्थ मण्डल, मानव संसाधन प्रमुख, एनटीपीसी सिंगरौली के वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित रहें।







