HIGHLIGHTS
- सूरज को देख घेरे में, सब पड़ गये फेरे में
- आसमान में सूर्य के चारों ओर बना रंगीन गोला (रेनबो) सोनभद्र के लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा।

(जिला संवाददाता)
सोनभद्र। शुक्रवार को जिले में सुबह से ही मौसम सामान्य था और धूप खिली हुई थी, लेकिन दोपहर बारह बजे के करीब आसमान में छुटमुट बादल छा गए। इस दौरान देखते ही देखते सूर्य के चारों ओर रेनबो की तर्ज पर रंगीन गोला बन गया। गोले के भीतर काले बादल मौजूद थे, जबकि बीच में सूर्य था। इस तरह के अद्भुत रेनबो को देखकर लोग तरह-तरह के कयास लगाने लगे।
कई लोगों ने आसमान में बने इस नजारे को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद किया।

हैक्सागोनल आइस क्रिस्टल से बनती है रेनबो रिंग
इंटरनेट मीडिया पर सर्च करने पर पता चला कि इस प्रकार की खगोलीय घटना पहले भी हो चुकी है बता दें कि जब धरती से सूर्य के चारों ओर रिंग बनने यानी ‘रेनबो रिंग ऑफ सन’ की घटना वातावरण में मौजूद हैक्सागोनल क्रिस्टल के कारण होती है।
इस दौरान वातावरण में मौजूद पानी की बूंदों से रेनबो बनने की घटना होती हैं। यह सूर्य के प्रकाश के पानी की बूंदों में पड़ने के बाद उसके विकिरण के कारण होती है।

इसी प्रकार पृथ्वी से लगभग 5-6 किमी दूर वातावरण में कई बार बारिश के मौसम में आइस क्रिस्टल बनते हैं, जो हैक्सागोनल (छह साइड) शेप में होते हैं। जब सूर्य की किरणें क्रिस्टल पर पड़ने के बाद दोनों में 22 डिग्री का अंतर आ जाता है, जो धरती से देखने पर रेनबो की तर्ज पर सूर्य के चारों ओर रिंग सा नजर आता है। कई बार इसमें 46 डिग्री का भी अंतर आता है, जिससे दूसरे तरह का रेनबो बनता है।







