नीरज गुप्ता
बीजपुर, सोनभद्र। जनपद सोनभद्र के पुलिस उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देशों के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक बीजपुर पंकज कुमार सिंह ने हमराहियों के साथ गुरुवार को मुखबीर के खास सूचना पर मारपीट के घटना के बाद फरार चल रहे आरोपी को लगभग 20 दिनों के बाद कुल्हाड़ी व डंडा के साथ गिरफ्तार करने में अहम कामयाबी हाशिल की।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक बीजपुर श्री सिंह गुरुवार की सुबह हमराही उप निरीक्षक दुनिया सिंह व आरक्षी विशाल कुमार गौतम व अरविंद कुमार के साथ वांछित व फरार चल रहे आरोपी की तलाश में निकले हुए थे। उसी दौरान उन्हें मुखबीर के जरिए सूचना मिली कि ग्राम सभा जरहां के टोला बघाडू निवासी फरार चल रहा 27 वर्षीय आरोपी दिनेश कुमार बैगा पुत्र रामबरन बैगा कहीँ भागने के फिराक में जरहां में पुलिया के पास खड़ा है।

बस क्या था पुलिस टीम ने उक्त स्थान का घेराबंदी करके आरोपी को सुबह 8 बजकर 55 मिनट पर धर दबोचा। आरोपी के निशानदेही पर पुलिस टीम ने मारपीट की घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी व डंडा को भी हिराशत में ले लिया। पुलिस ने अग्रीम विधिक कार्यवाही हेतु आरोपी को भादवि की धारा 323, 504, 506 147, 148,324, 34 व 308 के तहत चालान करके घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी व डंडा के साथ संबंधित न्यायालय में न्यायाधीश के समक्ष पेश किया।







