HIGHLIGHTS
- इस सहायता के लिए कन्या की माता ने मंच का आभार प्रकट किया
सोनभद्र। मारवाड़ी युवा मंच सोनभद्र द्वारा वृहस्पतिवार को एक गरीब कन्या जिसका नाम गुड़िया है उसके विवाह में सहायता के एक कुलर एवं 2000 नगद राशि सहयोग के रूप में दिया गया।
वहीं इस सहायता के लिए कन्या की माता ने मंच का आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष सचिन अग्रवाल ने बताया कि अंबेडकर नगर निवासी एक महिला ने मंच से संपर्क करके अपनी बेटी के विवाह के लिए सहायता मांगी। मंच द्वारा उस लड़की के विवाह में एक कूलर भेंट करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

उन्होंने यह भी बताया कि मंच विभिन्न तरीकों से जरूरतमंदों की सहायता करता आ रहा है एवं आगे भी इसी तरह सेवा भाव से कार्य करता रहेगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्थापक अध्यक्ष रवि अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष पंकज कनोडिया, शाखा सचिव शिखर केडिया, विकास चौधरी, अनुज केडिया, तरुण केडिया, बुढ़हर प्रधान विजय शुक्ला सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।







