HIGHLIGHTS
- दिशिता महिला मंडल द्वारा किये गए कार्य सराहनीय – के पी यादव

(जिला संवाददाता)
अनपरा, सोनभद्र। दिशिता महिला मंडल रेनूसागर सामाजिक कार्यो में सदैव अग्रणी रहा है, इसी कड़ी में दिशिता महिला मंडल द्वारा स्वरोजगार कार्यक्रम के अन्तर्गत लाभार्थियों का चयन कर बैटरी चालित चार ई-रिक्शा प्रदान किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हिण्डालकों रेनूसागर पावर डिवीजन के अध्यक्ष ऊर्जा के पी यादव द्वारा लाभार्थियों को ई-रिक्शा की चाभी प्रदान करके किया गया।

इस अवसर पर उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि दिशिता महिला मण्डल सामाजिक कार्यो में गरीबों के उत्थान के लिए अपनी भूमिका बखूबी निभा रहा है। आज के इस कार्यक्रम के लिए मैं उनकी पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई देता हूँ, साथ ही ई-रिक्शा के लाभार्थियों को भी समाज में निरन्तर आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं देता हूँ। इस अवसर पर दिशिता महिला मण्डल की अध्यक्षा इन्दू यादव ने मुख्य अतिथि का आभार प्रकट करते हुए दिशिता महिला मण्डल द्वारा किए गये सामाजिक कार्यो से अवगत कराते हुए उन्हें जानकारी प्रदान की।

इस अवसर पर हिण्डालको रेनूसागर के मानव संसाधन के प्रमुख शैलेश विक्रम सिंह, अनुरक्षण विभाग के प्रमुख संजय सिंह, संचालन विभाग के प्रमुख गुलशन तिवारी, अनिल सिंघानिया एवं दिशिता महिला मण्डल की वरिष्ठ सदस्याएं विभा शैलेश सिंह, सपना तिवारी, संगीता सिंघानिया व अन्य सभी सदस्याएं प्रमुख रूप से उपस्थित थी। लाभार्थियों में क्रमश प्रदीप कुमार ग्राम गरबँधा, सतीश कुमार ग्राम बासी, अजय कुमार ग्राम औड़ी मोड़, अनिल गुप्ता ग्राम परासी ई-रिक्शा पाकर स्वयं ये और इनके परिवार के लोगों के चेहरे ख़ुशी से खिल उठे और इनके परिजनों ने हृदय से दिशिता महिला मंडल रेनूसागर के प्रति आभार व्यक्त किया तथा कहा कि हम लोग जीवन पर्यन्त दिशिता महिला मंडल रेनूसागर के प्रति समर्पित रहेंगे।







