सोनभद्र। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवम् इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम बीते मंगलवार को घोषित किया जा चुका है, जिसमे पूर्वांचल के मेधावियों ने भी अपना परचम लहराए। बतादें कि पण्डित विद्याधर इण्टर कॉलेज कबरी में हाईस्कूल परीक्षा में उर्मिला विश्वकर्मा ने प्रथम स्थान, खुशी मौर्या ने द्वितीय स्थान तथा नगमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

वही इंटरमीडिएट परीक्षा विज्ञान वर्ग में रवि सिंह पटेल, प्रियांशु पाण्डेय,रेखा मौर्या एवम् नौशाद ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवम् तृतीय स्थान प्राप्त किए तथा साहित्यिक वर्ग में प्रीति ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा मुखरित की।

इस प्रकार विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय में श्रेष्ठ अंक अर्जित करने वाले छात्र तो मिष्ठान के साथ माला पहनाकर सम्मानित किया गया। विद्यालय परिवार की ओर से इन छात्र/ छात्राओं को बधाईयां देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक सुरेश तिवारी, प्रधानाचार्य ओम प्रकाश चतुर्वेदी, श्रवण कुमार देव पाण्डेय, सागीर खां, राजू प्रसाद, पूजा सिंह, शालिनी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।







