HIGHLIGHTS
- कहा वृद्ध, असहाय और दिव्यांगों की सेवा ही मां के पक्ष की श्रद्धांजलि
सोनभद्र। प्रेरणा ऐसी की परम्परा और मिसाल बन जाये कुछ कर गुजरने का जुनून और हृदय में सेवा का भाव हो तो असम्भव कार्य भी सहज और सरल लगता है दृढ़ संकल्प और इच्छा शक्ति से हर कार्य सम्भव है। सेवा भावना से प्रेरित होकर पत्रकार संजीव श्रीवास्तव ने मां स्व. सावित्री देवी के प्रथम पुण्यतिथि पर मीडिया फोरम आफ इण्डिया न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश द्विवेदी के साथ योजना बनाकर मरीजों में फल वितरण का कार्यक्रम किया और यह परम्परा बन गयी फिर क्या प्रतिवर्ष पुण्यतिथि के अवसर पर सेवा जरूरतमन्दों की सेवा का संकल्प लेकर समूचा परिवार व इष्ट मित्रों ने निष्ठा पूर्वक इस पुनीत कार्य मे हाथ बटाना सुरु कर दिया और यह परम्परा बन गयी कि पुण्यतिथि के अवशर पर असहाय व जरूरतमन्दों की सेवा कर परिवार के लोग स्व. सावित्री देवी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।


कवि पत्रकार एवं लेखक प्रभात सिंह चन्देल एवं पत्रकार संजीव श्रीवास्तव, युवा कांग्रेस नेता अजित शुक्ला ने सलखन स्थित वृद्धाश्रम पहुंचकर जरूरतमन्दों को अंगवस्त्र व फल वितरित कर उनके साथ दुख दर्द साझा किया। उक्त मौके पर रजनी कांत श्रीवास्तव, आयुष, अर्चित, आरिका, अक्षित, पार्थ, आरती, अर्चना, राकेश, रेखा, विनोद मौजूद थे।







