HIGHLIGHTS
- जंगलों को आग व कटान से बचाने का दिया निर्देश
संतोष दयाल
म्योरपुर, सोनभद्र। स्थानीय वन रन के परिसर स्थित पौध शाला और हरहोरी,परनी, गड़िया कपार्ट न0 6 में मंगलवार को मुख्य वन संरक्षक विंध्यांचल मण्डल आर सी झा ने तैयारियों का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया।श्री झा ने प्रभागीय वनाधिकारी और रेंजर से आगामी सत्र के लिए नर्सरी में पौधे कितने तैयार हो रहे है और कितने परिक्षेत्र में पौध रोपण होगा इसकी जानकारी ली।साथ ही हिदायत दी कि भीषण गर्मी में जंगल को आग से बचाने का प्रयास हो और आग लग जाए तो तत्काल उसे बुझाने का प्रयास किया जाए।

उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया की अवैध खनन और पेड़ो की कटान ना हो शिकायत मिलने पर तत्काल कार्यवाही की जाए।इसके लिए रात्रि गस्त बढ़ाया जाए और ग्रामीणों के संपर्क में रहे जिससे जानकारी भी मिलती रहे।मौके पर प्रभागीय वनाधिकारी स्वतंत्र कुमार श्रीवास्तव, नव नियुक्त रेंजर विभूति नारायण, शिव कुमार,विजेंद्र सिंह, शकील खान,सर्वेश कुमार यादव,गोविंद शाह, चंद्रभान, सतेंद्र आदि वनकर्मी और अधिकारी उपस्थित रहें /








