HIGHLIGHTS
- निःशुल्क प्याऊ से राहगीरों की बुझेगी प्यास, मारवाड़ी महिला मंच की सराहनीय पहल
- सोनभद्र नगर में स्थित शनिदेव मंदिर, शिव मंदिर, दुर्गा मंदिर, राम जानकी मंदिर सहित 21 स्थानों पर निःशुल्क अस्थाई प्याऊ लगवाया गया।

(जिला संवाददाता)
सोनभद्र। इस समय कितनी प्रचंड गर्मी पड़ रही है हर एक व्यक्ति को जल की आवश्यकता है, चाहे वो घर में बैठा सदस्य हो या सड़क पर चलते राहगीर। घर पर हम अपनी प्यास बुझा लेते हैं, किंतु सड़क पर चलते हुए प्यास लगे तो सोचना पड़ता है। हर कोई राहगीर पानी खरीदकर प्यास नहीं बुझा सकता। किसी भी राहगीर को परेशानी ना हो ऐसी भावना के साथ मारवाड़ी युवा मंच सोन महिला शाखा द्वारा सोनभद्र नगर में स्थित शनिदेव मंदिर, शिव मंदिर, दुर्गा मंदिर, राम जानकी मंदिर सहित 21 स्थानों पर निःशुल्क अस्थाई प्याऊ लगवाया गया।

इस दौरान महिला मंच की अध्यक्ष अंकिता केजरीवाल ने बताया कि यदि हम सब एक -एक घड़ा दूसरे की प्यास बुझाने का सोच कर रखेंगे तो हमारे इस छोटे से प्रयास से कितने जरूरतमंद लोगों की प्यास बुझेगी। इस अवसर पर मारवाड़ी महिला मंच की मंत्री सुनिता सांवरिया, कोषाध्यक्ष अनिता थर्ड ,सीमा अग्रवाल, एकता केजरीवाल, सुचिता खेतान, ज्योति शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रही।








