HIGHLIGHTS
- बनवासी सेवा आश्रम के आरोग्य केंद्र के चिकित्सक देंगे सेवा
सन्तोष दयाल
म्योरपुर, सोनभद्र। ब्लॉक क्षेत्र के आश्रम मोड़ खैराही ग्राम निर्माण परिसर में शुक्रवार की शाम मिशन शमृद्धि के सहयोग से बनवासी सेवा आश्रम के आरोग्य केंद्र द्वारा सेटेलाइट क्लीनिक का उद्घाटन आश्रम के अध्यक्ष और वरिष्ठ साहित्यकार अजय शेखर ने फीता काट कर किया। इस दौरान उन्होंने कहा की आरोग्य केंद्र 1966 से ग्रामीण अंचलों की स्वास्थ्य सेवा करता आ रहा है । आरोग्य केंद्र केवल इलाज नहीं करता बल्कि बीमारी हो ही ना इसके लिए प्रयास और लोगो को जागरूक कर रहा है।

व्यापार मंडल के अध्यक्ष जगत नारायण अग्रहरी और पूर्व मंत्री सुभाष खरवार ने कहा कि आश्रम मोड़ पर क्लीनिक खुल जाए से मरीजों की सुविधा बढ़ेगा।कहा की क्षेत्र में स्वास्थ्य के साथ शिक्षा,कृषि,सिंचाई महिला जागरूकता,पर्यावरण सरंक्षण भूमिसुधार आदि कार्य आश्रम ने किया और जो जागरूकता लाई है वह हम मंत्री होकर भी नही कर सके ना ही सांसद ,विधायक कर सके है । आरोग्य केंद्र की संचालिका डा० विभा ने बताया की आरोग्य केंद्र के साथ शाम को वह सात बजे तक समय देंगी।बताया कि मोड़ से आश्रम डेढ़ किमी पैदल मरीजों को जाने आने में दिक्कत होता है।ऐसे में मरीजों की सुविधा के लिए संस्था ने निर्णय लिया है। मौके पर राजनारायण पूर्व प्रधान हीरा लाल,हाजी भाई, शाह मोहमद, राहुल यादव,दुर्गा, बिंदु देवी,मोती लाल,गंगा प्रसाद,शिव नारायण, बिहारी, आदि उपस्थित रहे संचालन विमल कुमार सिंह ने किया।






