म्योरपुर, सोनभद्र। स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत किरबिल में मानसरोवर स्थल पर शनिवार 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस पर ब्लॉक प्रमुख मान सिंह गोंड,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बच्चा प्रजापति सहित सैकड़ों लोगो ने जल जंगल और जमीनों के सरंक्षण का संकल्प लिया।मौके पर ब्लॉक प्रमुख ने कहा की मनुष्य ही नही सभी जीव प्राणियों का जीवन जल जंगल और जमीन पर निर्भर है ऐसे में हम सभी को नदी, तालाब, पहाड़ और मिट्टी के सेहद का ख्याल रखना है।जिस गति से पानी पताल की तरफ जा रहा है और तापमान बढ़ रहा है मौसम में बदलाव आ रहा है इसमें हम मानव के लालच का बढ़ा हाथ है।

प्रकृति स्वस्थ्य रहेगा तभी हम सब स्वास्थ्य रहेंगे। कहा की इसके लिए तालाब,बंधी झरना हर जगह पानी रोक कर धरती को हरा भरा बनाना होगा और जितना संभव है पेड़ लगाना होगा। उन्होंने आह्वान किया की सभी लोगो अपने खेत के मेड पर पौधे लगाए।और जल स्रोतों को बाधित ना करे। मौके पर सुधीर कुमार,गंगा राम, अनिल कुमार,सहित खंड विकास अधिकारी और सदस्य ग्रामीण आदि उपस्थित रहे। फोटो म्योरपुर ब्लॉक के किरविल में पृथ्वी दिवस पर जल ,जंगल और जमीन के सेहद का ख्याल रखने का संकल्प लेते ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गोंड,सुधीर कुमार अमरेश कुमारऔर अन्य लोग उपस्थित रहें/






