शक्तिनगर, सोनभद्र। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (केऔसुब) द्वारा 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सेवा सप्ताह का आयोजन किया गया, जिसमें अग्निशमन सेवा सप्ताह के प्रारम्भ में 14 अप्रैल को मुख्य अतिथि राजीव अकोटकर (परियोजना प्रमुख) ने शहीद स्तम्भ पर श्रद्धासुमन अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

सीआईएसएफ़ कमांडेन्ट गोपाल दत्त, संयंत्र के महाप्रबन्धकगण, अपर महाप्रबन्धकगण, सीआईएसएफ़ के उप कमाण्डेन्ट उपेन्द्र प्रताप सिंह परियोजना के उप महाप्रबन्धक, अधिकारीगण तथा कर्मचारीगण एवं सीआईएसएफ के अधिकारीगण व जवानों द्वारा श्रद्धांजलि दी गयी, जिसके उपरान्त शहीदों के सम्मान में मौन रखा गया एवं मुख्य अतिथि के तत्वाधान में अग्नि दुर्घटना से बचाव हेतु शपथ लिया गया।

निरीक्षक अग्नि सी0 एफ0 हुसैन के द्वारा अग्निशमन सेवा सप्ताह के दौरान होने वाले विभिन्न कार्यक्रम एवं आग से होने वाले दुर्घटनाओं के रोकथाम संबन्धित जानकारी दिया गया। जिसके पश्चात् मुख्य अतिथि ने अग्नि दुर्घटना से बचाव संबन्धित पत्रक का विमोचन किये। अन्त में मुख्य अतिथि महोदय एवं केऔसुब कमाण्डेन्ट महोदय द्वारा संयुक्त रूप से अग्नि शमन सेवा सप्ताह के बैनर लगी वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। 20 अप्रैल को अग्निशमन सेवा सप्ताह का समापन समारोह एनटीपीसी शक्तिनगर अग्निशमन केंद्र पर मुख्य अतिथि श्री अकोटकर (समूह महाप्रबंधक) के द्वारा किया गया। सीआईएसएफ शक्तिनगर की फायर विंग ने फायर स्टेशन पर जीवन्त अग्नि प्रदर्शन का आयोजन किया, जिसमें संयन्त्र में लगने वाली आग पर काबू पाने के करतब दिखाये गए, जिसे देकर सभी दर्शक दीर्घा में उपस्थित आगन्तुकों द्वारा कर्तल घ्वनि से स्वागत किया गया और काफी प्रशंसा किया गया। अग्नि शमन सेवा सप्ताह के दौरान संयन्त्र के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं कामगारों विभिन्न स्कूलों के बच्चों, सीआईएसएफ सुरक्षा विंग के बल सदस्यों तथा सीआईएसएफ के गृहिणियों के लिए फर्स्ट एड फायर फाईटिंग प्रशिक्षण के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। अग्निशमन प्रदर्शन को देखकर मुख्य अतिथि ने भी अग्निशमन कर्मियों की चुस्ती-फुर्ती के लिए भूरि-भूरि प्रशंसा की और इसे बनाए रखने हेतु आवाहन किये गए।
कमांडेन्ट/केऔसुब गोपाल दत्त ने स्वागत भाषण देते हुए फायर विंग की उपलब्धियों के बारे में बताया। जिसमें बीते वर्ष अप्रैल 2022 से अभी तक अग्नि शमन शाखा द्वारा 43 अग्नि बुलावा, 1020 स्टेन्ड बाई डयूटी, 22 स्पेशल कॉल का सफलता पूर्वक निष्पादन किया। इसके साथ ही कुल 4317 लोगों को फार्स्ट एड फायर फाईटिंग का प्रशिक्षण दिया गया। अग्निशमन सेवा सप्ताह के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का समापन केऔसुब के डिप्टी कमाण्डेन्ट श्री उपेन्द्र प्रताप सिंह ने सभी गणमान्य व्यक्तियों को धन्यवाद ज्ञपित किया।

इस प्रकार का भव्य अग्निशमन प्रदर्शन का आयोजन शक्तिनगर अग्नि शमन शखा में बीते वर्षों के कोरोना काल के बाद हुआ है। केऔसुब कमाण्डेन्ट श्री गोपाल दत ने इन सभी बातों पर प्रकाश डालते हुये आश्वासन दिये कि इस तरह का आयोजन तथा आग से सुरक्षा के गुर सिखाने की कवायद आगे भी निर्वाध्य जारी रहेगी। सीआईएसएफ शक्तिनगर की फायर विंग द्वारा अग्नि शमन सेवा सप्ताह मनाये जाने के क्रम में 20 अप्रैल को वनिता भवन में वनिता समाज की महिलाओं के लिए घरेलू आग से बचाव के उपाय बताए गए तथा महिलाओं को विशेष तौर पर रसोई गैस से संबंधित खतरे एवं बचाव के बारे में जानकारी दिया गया एवं आग बुझाने के तरीकों का जीवंत प्रदर्शन भी किया गया।
इस अवसर पर वनिता समाज की महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया तथा रोजमर्रा घर के कार्यों में बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी प्राप्त की। वनिता समाज में इस प्रकार का आयोजन कई वर्षों बाद आयोजित किया गया, जिसे महिलाओं ने बहुत सराहा तथा वनिता समाज की अध्यक्षा महोदया ने इस प्रकार के आयोजन को समय-समय पर करने की इच्छा जताई।




