नीरज गुप्ता
बीजपुर, सोनभद्र। स्थानीय थानाक्षेत्र के विभिन्न ग्राम सभाओं में स्थित मस्जिदों में रमजान माह के अंतिम शुक्रवार को जुमे की नमाज अकीदत के साथ रस्मों रिवाज के साथ मुस्लिम भाइयों ने अदा की।थानाक्षेत्र के ग्राम सभा बीजपुर के टोला शांतिनगर के मस्जिद, एन टी पी सी रिहंद स्टेशन के आवासीय परिसर के एक छोर पर बने मस्जिद, ग्राम सभा जरहां के टोला राजो में बने मस्जिद एवं।

खम्हरिया के मस्जिद में रमजान माह के अंतिम शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक बीजपुर पंकज कुमार सिंह के कुशल दिशा निर्देशन में पुलिस बल की टुकड़ियां जगह-जगह तैनात दिखी। पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था के बीच मुस्लिम भाइयों ने शांतिपूर्ण ढंग से नमाज की अदायगी की। मस्जिदों में सदर के नेतृत्व में नमाज को पढ़कर मुस्लिम भाइयों ने अल्लाह से अपने-अपने परिजनों एवं देश की सलामती के लिए दुआ मांगी। इस दौरान मस्जिदों में भारी संख्या में मुस्लिम भाई जूट हुए देखे गए।






