HIGHLIGHTS
- युवाओं को नशा मुक्ति के लिए किया गया प्रेरित
- वाई 20 चौपाल में उठा प्रदूषण का मुदा,शुद्ध पानी आपूर्ति का दिया भरोसा-
सन्तोष दयाल
म्योरपुर, सोनभद्र। ब्लॉक के छत्तीसगढ़ सीमावर्ती ग्राम पंचायत मुनगाडीह स्थिति प्रदेश के सबसे बड़े रेशम उत्पादन फार्म परिसर में बुधवार की शाम भाजपा युवा मोर्चा के तत्वाधान में वाई 20 चौपाल का आयोजन मंडल अध्यक्ष प्रमोद कुमार के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। रेशम विभाग के सहायक निदेशक रणबीर सिंह ने रेशम किट पालन में रोजगार की असीम संभावनाओं की जानकारी दी और बताया की युवाओं को रोजगार मिल रहा है।जरूरत है युवा स्थानीय स्तर पर रोजगार में मन लगाए।

बबई मरकाम,जोगी,और ग्राम प्रधान गुड़िया देवी ने आदिवासियों को पंचायत में आरक्षण का मुद्दा उठाया साथ ही नशा मुक्ति के प्रति युवाओं को सचेत किया और कहा की शराब से आर्थिक सामाजिक नुकसान हो रहा है और आदिवासी युवा विकास में पीछे रह जा रहे है ।कहा की युवा मोर्चा के जिला मंत्री आशीष कुमार बिट्टू ने भाजपा के नीतियों और समाज के लिए किए जा रहे सार्थक प्रयास की चर्चा करते हुए कहा की मोदी और योगी के नेतृत्व में देश ही नहीं विदेश में आज भारत का नाम रोशन हो रहा है। उन्होंने मोटे अनाज और शहद उत्पादन में स्वरोजगार तलासने का आह्वान किया क्षेत्र में प्रदूषण की समस्या पर अपने विचार रखते हुए जगत ने कहा की औधौगिक प्रदूषण से हवा पानी में जहर घुल रहा है कैस क्राप कहे जाने वाला लाह विलुप्त हो गया।

कहा की रिहद जलाशय के पानी में मरकरी है ऑर हर घर जल नल योजना के तहद पानी की आपूर्ति की योजना से भारी असर स्वास्थ्य पर पड़ेगा।अध्यक्षता करते हुए प्रमोद कुमार दुबे ने कहा की सरकार गरीबों आदिवासियों के विकास के प्रति सजग है।और शुद्ध पानी की आपूर्ति हर हाल में किया जाएगा।जो समस्या है उसका हल निकलेगा।मौके पर युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सुमित सोनी,,द्वारिका प्रसाद,शशांक कुमार,दीपक कुमार सिंह,सहायक विकास अधिकारी पंकज कुमार, विनेशर,लाल केश कुशवाहा,राधे श्याम गुप्ता, पर्यावरण प्रेमी जगत विश्वकर्मा समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।





