नीरज गुप्ता
बीजपुर, सोनभद्र। ईद का त्योहार सदभावना पूर्वक मनाए जाने को लेकर मंगलवार को शाम थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने सभी से त्योहार के दिन आपसी भाई-चारा बनाए रख सौहाद्रपूर्ण वातावरण मनाने की अपील की। श्री सिंह ने कहा कि पर्व के दौरान किसी भी तरह की अशांति फैलने को लेकर चौक चौराहों पर विशेष ध्यान रखने की बात लोगों से कही। वही इसकी सूचना पुलिस को देने की बात कही। श्री सिंह ने कहा कि किसी प्रकार के अफवाह फ़ैलाने वाले लोगों से सावधान रहने और शांतिपूर्ण ढंग से पर्व को मनाने की बात कही।उन्होंने उपस्थित संभ्रांतजनो से त्यौहार के बारे में जानकारी ली और बताया कि क्षेत्र में बीजपुर के शांति नगर, खम्हरिया व राजो, के ईदगाहों में नमाज अदा की जाएगी ।
बैठक में वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद यादव, उपनिरीक्षक अमिताभ ग्राम प्रधान रजमिलान बद्रीनाथ, ग्राम प्रधान डोडहर के०पी पाल, बीजपुर सदर सलीम खान, उस्मान खान सदर राजो,पयम्बर शेख, अशफाक कुरैशी, नासिर खान, आशिक खान, मोहम्मद मुख्तार आलम, ग्यासुद्दीन, जफर खान, वाजिद अली, राजेश कसेरा, शिवकुमार के साथ साथ काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।







