नीरज गुप्ता
बीजपुर, सोनभद्र। केन्दीय औद्योगिक सुरक्षा बल के रिहंद इकाई के अग्निशमन शाखा द्वारा मनाए जा रहे अग्निशमन सेवा सप्ताह कार्यक्रम के दौरान सोमवार को बल के अग्निशमन शाखा के जवानों द्वारा एनटीपीसी रिहंद स्टेशन के एमजीआर विभाग के कर्मचारियों को आग से बचाव के बारे में विशेष नुस्खों से अवगत कराया गया।केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के अग्निशमन शाखा के जवानों द्वारा अग्नि सुरक्षा में जागरूकता के लिए स्टेशन के एम जी आर विभाग के कर्मचारियों हेतु प्रशिक्षण एवं डेमोंसट्रेशन संचालित किया गया! कार्यक्रम के दौरान स्टेशन के सुरक्षा विभाग के सुरक्षा अभियंता हरिओम तिवारी द्वारा अग्नि सुरक्षा के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।जिसमें 60 प्रतिभागियों ने भाग लिया । प्रतिभागियों में अधिकारीगण ,कर्मचारी गण एवं संविदा कर्मी मुख्य रूप से शामिल रहे।कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन अपर महाप्रबंधक एमजीआर के एस राव ने दिया। इस मौके पर मुख्यरूप से बल के जवान,स्टेशन के एम जी आर विभाग के संजीव कुसुमब्रा , उमेश पाठक आदि के साथ- अन्यान्य लोगों में ओम कुमार बिहारी आदि उपस्थित थे।







