जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराये जाने हेतु नामांकन केन्द्र, स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा का निरीक्षण कर सम्बन्धित को दिये आवश्यक दिशा निर्देश
सोनभद्र। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) चन्द्र विजय सिंह, पुलिस अधीक्षक डाॅ0 यसवीर सिंह द्वारा संयुक्त रूप से नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराये जाने हेतु नामांकन केन्द्र, लाॅ एण्ड आर्डर से सम्बन्धित स्थलीय निरीक्षण किया गया।

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से नामांकन केन्द्र सहित आदि का आज गहन निरीक्षण कर सभी आधारभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इस दौरान जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि एक प्रत्यासी अधिकतम तीन व्यक्तियों के साथ नामांकन स्थल पर प्रवेश कर सकता है, जिसमें प्रत्याशि, निर्वाचन अभिकर्ता, प्रस्तावक तथा एक अन्य साथी विधिक सलाहाकार के रूप में प्रवेश कर सकता है। उन्होंने कहा कि नामांकन स्थल से 200 मीटर दूर बैरिकेडिंग की गयी है। उसके अन्दर तलाशी के उपरान्त ही प्रत्याशियों को जाने की अनुमती दी जायेगी। उन्होंने कहा कि जनपद में आचार संहिता लागू है। आदर्श आचार सहिता को अनुपालन हेतु जनपद स्तर पर एवं निकाय स्तर पर टीमों का गठन कर दिया गया है।

आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कड़ाई से सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नगर पंचायत ओबरा, नगर पंचायत डाला बाजार, नगर पंचायत चोपन के प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया जायेगा। इसी महाविद्यालय में इन नगर पंचायतों के मतगणना भी करायी जायेगी। इस दौरान जिलाधिकारी ने सम्बन्धित उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि एक साथ बैठकर एकीकृत प्रयास करते हुए पंचायत एवं नगरीय निकाय सामन्य निर्वाचन-2023 को सकुशल, शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न करायें।

उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्वाचन से सम्बन्धित सभी आधारभूत सुविधाएं जैसे- नामांकन, स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल, लाॅ एण्ड आर्डर सहित आदि सभी तैयारियाँ समय से पहले सुनिश्चित करे। इस दौरान जिलाधिकारी ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय को जाने वाली सड़क को देखा तो सड़क की स्थित ठीक नहीं पायी गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने नराजगी व्यक्त करते हुए जे0ई लोक निर्माण विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि सड़क की मरम्मत का कार्य तत्काल प्रारम्भ किया जाये अन्यथा की दशा में निलम्बन की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।




