पिपरी, सोनभद्र। राजकीय इण्टर कॉलेज पिपरी में सोमवार को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अखिल भारतीय वित्तीय शिक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। इस दौरान विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता एवं परीक्षा प्रभारी अशोक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि इसमें विकासखण्ड- म्योरपुर, बभनी एवं दुद्धी के कुल 9 राजकीय विद्यालयों ने प्रतिभाग किया।

इस प्रतियोगिता में राजकीय इण्टर कॉलेज दुद्धी के कक्षा नौ के छात्र आदर्श पटेल एवं 10 के छात्र उज्ज्वल कुमार का दल (मार्गदर्शक शिक्षक- चन्द्र प्रकाश माथुर के नेतृत्व में) प्रथम स्थान पर रहा। प्रतियोगिता में राजकीय इण्टर कॉलेज शक्तिनगर के समीर खान (कक्षा 9) एवं पियूष कुमार (कक्षा 9) का दल दूसरे स्थान पर रहा। इसके मार्गदर्शक राजकीय इण्टर कॉलेज शक्तिनगर के प्रवक्ता नरेन्द्र कुमार लाल रहे। तीसरे स्थान पर राजकीय बालिका हाई स्कूल इकदिरी की कक्षा 10 की छात्राओं स्वाति गुप्ता एवं प्रीति कुमारी का दल उनकी मार्गदर्शक शिक्षिका वन्दना के नेतृत्व में तीसरे स्थान पर रहा।

प्रतियोगिता की पर्यवेक्षक राजकीय इण्टर कॉलेज, पिपरी की शिक्षिका आरती गुप्ता रहीं। प्रतियोगिता के आयोजन में अरुण कुमार पाण्डेय एल.डी.एम. सोनभद्र एवं दिलीप कुमार शेखावत शाखा प्रबन्धक- इण्डियन बैंक, रेणुकूट ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। राजकीय इण्टर कॉलेज पिपरी के प्रधानाचार्य बुलबुल मिश्र ने स्थान अर्जित करने वाले एवं प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों को बधाई दी। इस अवसर पर राजकीय इण्टर कॉलेज पिपरी के वरिष्ठ शिक्षक कुलदीप सिंह यादव, वरिष्ठ शिक्षिका प्रमिला श्रीवास्तव, राजकीय इण्टर कॉलेज, कोन के शिक्षक नीरज कुमार सिंह, अनुराग सिंह यादव आदि मौजूद रहे।





