ओबरा, सोनभद्र। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई ओटीएचपीपी ओबरा द्वारा हर वर्ष कि भाँति इस वर्ष भी दिनांक 14.04.2023 से 20.04.2023 तक अग्निशमन के वीर शहीद को श्रदांजलि देने हेतु फायर सर्विस सप्ताह का शुभारम्भ किया गया जिसमें प्रबंधन वर्ग की और से मुख्य महाप्रबंधक श्री दीपक कुमार, महाप्रबंधक(प्रशा0). जी.के. मिश्रा, महाप्रबंधक वाई. के. गुप्ता एवं केo औसुब इकाई ओबरा के इकाई प्रभारी कमाडेंण्ट एच. एस. शर्मा, उप कमाडेण्ट पी के सिन्हा के साथ संयंत्र एवं केऔसुब के सभी अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे तथा शहीदों को श्रदांजलि स्वरूप पुष्प अर्पित किया। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक दीपक कुमार द्वारा उपस्थित सभी अधिकारी गण एवं जवानों को शपथ गया।

बतादें कि इस वर्ष दिनांक 14.04.2023 से 20.04. 2023 तक फायर सर्विस सप्ताह के दौरान केऔसुब इकाई ओबरा के अग्निशमन शाखा द्वारा संयंत्र के सभी कर्मचारी, मजदुरों के साथ विभिन्न स्कुलो, कॉलोनी में आग से नुकसान को कम करने के लिए जागरूकता हेतु विभिन्न अग्नि क्लासों, निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजित किया जायेगा।






