नीरज गुप्ता
बीजपुर, सोनभद्र। न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में स्थानीय थाना के वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद कुमार यादव ने हमराहियों के साथ गुरुवार की भोर में ग्राम सभा बीजपुर के टोला पुनर्वास प्रथम निवासी रामदर्शन पाल पुत्र शिवभजन पाल नामक वारंटी को उसके घर से गिरफ्तार करके उसी दिन अग्रीम विधिक कार्यवाई हेतु न्यायालय में पेश किया। वारंटी के ऊपर न्यायालय में भादवि की धारा 279 व 427 का मुकदमा चल रहा था। समय से न्यायालय में उपस्थित न होने के कारण न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया था।







