सोनभद्र। अंबेडकर जयंती के अवसर पर शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओ ने जिला मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज के अंबेडकर नगर में स्थित शिव मंदिर परिसर एवं मंदिर पर स्वच्छता अभियान चलाकर वहां के निवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए आग्रह भी किया तथा कूड़ा इधर उधर ना फैलाने का विशेष निवेदन किया।

इस अवसर पर प्रांत सोशल मीडिया संयोजक अनमोल सोनी, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य मृगांक दुबे, नगर मंत्री आशुतोष मोदनवाल, तहसील सहसंयोजक राहुल चौहान, एसएफटी संयोजक सत्यम शुक्ला, नगर सह मंत्री सचिन सिंह, केतन मोदनवाल, हिमांशु श्रीवास्तव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।






