सोनभद्र। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष राजेश गुप्ता के नेतृत्व में बुधवार को मुख्यमंत्री एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश को संबोधित सहित 9 सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी को दिया गया।
व्यापारियों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि चुनाव के दौरान व्यापारियों को बैंक में रुपया जमा करने जाते समय वह बैंक से निकासी करते समय व खरीद के लिए शहर से बाहर जाते और आते समय प्रशासन को स्पष्ट दिशा निर्देश दिया जाय व चुनाव में मतगणना हेतु गल्ला मंडी का अधिग्रहण न करके किसी सरकारी भवन का प्रयोग किया जाय।

वही उत्तर प्रदेश में जहां-जहां अग्निकांड से प्रभावित व पीड़ित व्यापारियों की समस्याओं के संबंध में जिला अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा चुनाव के दौरान जो भी व्यापारी अपने दुकान संबंधी कार्यों के लिए पैसा लेकर के बाहर जाते हैं उन्हें अनावश्यक रूप से पकड़ा जाता है और पैसा प्रूफ करने के लिए कहा जाता है कि यह पैसा कहां से आया वह प्रूफ करने में व्यापारी का लंबा समय निकल जाता है जिससे उसका व्यापार पूरी तरह प्रभावित हो जाता है और सीजन का समय निकल जाता है अतः उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्य निर्वाचन अधिकारी महोदय से यह आग्रह है कि समस्त निर्वाचन अधिकारियों व जिलाधिकारी महोदय को यह स्पष्ट निर्देश दें कि चुनाव के दौरान जो भी व्यापारी व्यापारिक कार्य से पैसा लेकर के जा रहे हैं उन्होंने न रोका जाए और ना ही उन्हें अनावश्यक रूप से परेशान किया जाए तथा पूरे उत्तर प्रदेश में भयानक अग्निकांड से बड़ी संख्या में व्यापारियों की दुकानें जली हैं उन्हें माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार से अनुरोध किया जाता है कि उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए तथा जीएसटी में उन्हें छूट दी जाए आवश्यक सहायता उपलब्ध कराते हुए उन्हें लोन दिया जाए। जिससे जिससे उन्हें व्यापार करने में आसानी हो सके।

ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला महामंत्री राजेश बंसल, जिला उपाध्यक्ष संजय जयसवाल, युवा जिला अध्यक्ष रमेश जायसवाल, नगर अध्यक्ष आनंद प्रताप, नगर महामंत्री विजय केसरी, जिला प्रवक्ता प्रकाश केसरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।





