HIGHLIGHTS
- पत्रकारिता एक समाज सेवा है : अमरनाथ शर्मा
सोनभद्र। जिला मुख्यालय रावर्ट्सगंज स्थित प्रभा गेस्ट हाउस में मंगलवार को पत्रकार प्रेस एसोसिएशन व एक न्यूज चैनल के सानिध्य में “सोन रत्न सम्मान” समारोह 2023 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रमुख संघ अध्यक्ष राजन सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में पंचशील मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल के डायरेक्टर पवित मौर्या तथा जन सेवा मशीह हास्पिटल के डायरेक्टर वी.के. चक्रवर्ती, अचूक संघर्ष अखबार के स्टेट हेड नीरज कुमार निर्भीक, शकुन टाइम्स अखबार के उप संपादक मिथलेश मौर्य, जनतंत्र की आवाज के सह-संस्थापक ओम प्रकाश द्विवेदी व डॉ ओ.पी. मौर्य रूरल वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ कार्यक्रम के संयोजक अमरनाथ शर्मा के द्वारा उपस्थित अतिथियों का माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम् व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में उपस्थित सभी पत्रकार बंधुओं और समाजसेवियों को मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के द्वारा “सोन रत्न सम्मान- 2023” से सम्मानित किया गया। आपको बता दें कि पत्रकारिता व समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि सभी पत्रकार बंधु एकजुट होकर रहें। समाज की सच्ची खबरों को शासन व प्रशासन तक पहुँचाने का कार्य करें जिससे सर्व समाज का भला हो।

विशिष्ट अतिथि डाक्टर ओ.पी. मौर्य ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ माना जाता है इसलिए मैं सभी पत्रकार बंधुओं से अपील करते हुए कहा कि अपने कलम की ताकत से समाज की हर छोटी- बड़ी खबरों को अपने अखबार व चैनल के माध्यम से शासन- प्रशासन तक पहुँचाने का कार्य निरंतर करते रहें और सच्चाई का हमेशा साथ दें। इसी क्रम में हिन्दुस्तान जनता न्यूज के प्रधान संपादक गौतम विश्वकर्मा ने कहा कि संगठन में ही शक्ति है, हम सभी पत्रकार साथी मिलकर संगठन को मजबूती प्रदान करते हुए अपने कर्तव्यों का पालन ईमानदारी व निष्ठापूर्वक करते रहें। आगे कहा कि – “पत्रकारिता एक समाज सेवा है”।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के अलावा पत्रकार गौतम विश्वकर्मा, मदन मोहन, बृजेश कुमार सिंह, राम सागर सैनी, आलोक त्रिपाठी, जितेन्द्र कुमार मौर्य, अजय कुमार सिंह, विशाल मौर्य, अभिषेक कुमार मौर्य, राकेश कुमार मौर्य, लक्ष्मीकांत विश्वकर्मा, अजीत कुमार सिंह सहित भारी संख्या में कई जिलों के पत्रकार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महिला पत्रकार सरिता सिंह ने किया।





