नीरज गुप्ता
बीजपुर, सोनभद्र। स्थानीय थानाक्षेत्रान्तर्गत स्थित ग्राम सभा अंजानी के टोला कन्टीतही में बुधवार की सुबह वही का निवासी 19 वर्षीय श्यामबाबू पुत्र हरिलाल का शव उसके पुराने घर के समीप अमरूद के पेड़ से लटका हुआ मिला। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार श्यामबाबू मंगलवार की रात्रि रोजाना की भांति खाना खाने के बाद अपने पुराने घर की ओर घूमते हुए निकल गया था। जब बुधवार की सुबह तक वापस घर नहीं लौटा तो घर वालों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी।

खोजबीन के दौरान उसके पुराने घर के समीप अमरूद के पेड़ में रस्सी के सहारे लटका हुआ उसका शव मिला। इस वाकया को देखकर घर वाले भौचक रह गए। सूचना पाकर मौके पर पहुँची बीजपुर पुलिस ने शव का पंचनामा करवाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेजवा दिया। घटना की वस्तुस्थिति से अवगत होने के लिए पुलिस उपाधीक्षक दुद्धी घटना स्थल पर पहुँचकर मौका मुवायना करने के उपरांत मृतक के परिजनों से पूछताछ की। साथ ही साथ अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। परिजनों की माने तो युवक की शादी इसी माह अप्रैल की 28 तारीख को होना सुनिश्चित किया गया था।






