नीरज गुप्ता
बीजपुर, सोनभद्र। स्थानीय थानाक्षेत्र के ग्राम सभा जरहां के टोला बघाड्ड में गत दिनों जमीनी विवाद में हुए मारपीट मामले में फरार चल रहे चार आरोपियों को प्रभारी निरीक्षक बीजपुर पंकज कुमार सिंह ने हमराही उप निरीक्षक दुनिया सिंह आदि के साथ जनपद के पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशों के अनुपालन व कुशल दिशा निर्देशन में मंगलवार की सुबह चेतवाँ तिराहे के समीप से मुखबीर के खास सूचना पर उस वक्त गिरफ्तार करने में अहम कामयाबी हाशिल की जब वे कहीं भागने के फिराक में खड़े थे।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में ग्राम सभा जरहां के टोला बघाडू निवासी रामबरन पुत्र देवमन, अमरावती पत्नी रामबरन, प्रदीप व अर्जुन पुत्रगण रामबरन के नाम शामिल हैं। चारों आरोपियों को पुलिस ने अग्रीम विधिक कर्यवाई हेतु भादवि की धारा 323, 504, 506, 147, 148, 324, 34 व 308 के तहत चालान कर सम्बंधित न्यायालय में न्यायाधीश के समक्ष पेश किया।






