सोनभद्र। सोमवार को ग्राम पंचायत सिलथरी में एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम प्रधान अरविंद सिंह के नेतृत्व में युवा भारत पतंजलि योगपीठ के योगी संकट मोचन द्वारा योगासन और प्राणायाम कराया गया।

इसमें प्राणायाम के अंतर्गत भस्त्रिका प्राणायाम, बाह्य प्राणायाम, अनुलोम विलोम प्राणायाम और आसन में शवासन, कुक्कुटासन, ताड़ासन सहित अन्य आसनो को कराया गया। शिविर का समापन में हास्य आसन सिंहासन और शांति पाठ के साथ हुआ। समापन के समय सभी उपस्थित लोगो का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रधान अरविंद सिंह ने कहा कि इसी प्रकार से अपने इस सिलथरी ग्राम के अंतर्गत हम सभी बीच-बीच में योगाभ्यास का शिविर लगवाते रहेंगे।

योग शिविर में मुख्य रूप से कृष्णा सिंह, गंगा सिंह, विमलेश कुमार सिंह, कपिल मुनि सिंह, अमित सिंह, अभिषेक सिंह, मनीष सिंह, आयुष सिंह, कल्पना सिंह सहित लोगों ने योगाभ्यास किया।





