सोनभद्र। श्री हनुमान जन्मोंत्सव के अवसर बृहस्पतिवार को रॉबर्ट्सगंज कोतवाली स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर पर पुजारी सोनू पंडित के संयोजकत्व में मंदिर में स्थापित हनुमान जी का दिव्य दरबार सजाया गया। इसके पश्यात हनुमान जी की भव्य आरती की गई।

वहीं देर शाम भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें भजन गायक भैया लाल पाठक, अवधेश, गंगा देवी ने एक से बढ़कर एक भजनों का गायन किया इनके साथ बैंजो पर अनिल सिंह पैड भागवत नाल पर अखिलेश विश्वकर्मा व हलचल ने संगत किया। इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु पर उपस्थित रहे।






