HIGHLIGHTS
- हुआ भंडारे का आयोजन
सोनभद्र। श्री हनुमान जन्मोंत्सव के अवसर बृहस्पतिवार को नगर के मां शीतला धाम के पास स्थित संकट हरण श्री सिद्ध हनुमान पर रामजी मोदनवाल के संयोजकत्व में मंदिर में स्थापित हनुमान जी का दिव्य दरबार सजाया गया। इसके पश्यात हनुमान जी की भव्य आरती की गई।

वहीं पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। जिसमें की भारी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओ ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर रामजी मोदनवाल, प्रदीप मोदनवाल, सचिन, सानू, मनोज, दिलीप, शुभम, साहिल, सत्यम, स्वयं, अशोक, माया देवी, पूनम, ऋषि, गोविंद, उमेश, कमलेश सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।






