सोनभद्र। सचिव, पूर्णकालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यकारी अध्यक्ष राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार आगामी 13 मई द्वितीय शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन सम्पूर्ण भारत वर्ष में किया जायेगा। इस आदेश के अनुपालन में एवं राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए आज अध्यक्ष जिला विधिक प्राधिकरण के विश्राम कक्ष में बैठक आयोजित की गयी।

अध्यक्ष अशोक यादव-प्रथम द्वारा नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत निहारिका चैहान एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र को निर्देशित किया गया कि वे आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए कार्य योजना तैयार करें। विशेष रूप से निर्देशित किया गया कि इस कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए इलेक्ट्रानिक्स एवं प्रिन्ट मीडिया के साथ-साथ सोशल मीडिया एवं अन्य प्रभावी माध्यमों की सहायता लेें।

प्रचार-प्रसार के लिए राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मानकों के अनुरूप जनपद के समस्त सार्वजनिक स्थानों पर बैनर, पोस्टर एवं पम्पलेट से प्रचार-प्रसार कराया जाये। उनके द्वारा निर्देश दिया गया कि समस्त न्यायालयों एवं राजस्व न्यायालयों सरकारी विभागों-अनुभागों, बैंकों एवं बीमा कम्पनियों को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत की तिथि से अवगत कराते हुए इस राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए अधिकाधिक उपयुक्त मामलों को चिन्हित कराकर सूचना, डी0एल0एस0ए0 कार्यालय में मंगायी जावे। पूर्व की व्यवस्था के अनुसार पुलिस, प्रशासन के अधिकारियों, न्यायिक अधिकारियों अन्य विभागों के पदाधिकारियों आदि से बैठक कर दिशा-निर्देश निर्गत किया जावे।

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सोनभद्र को निर्देशित किया गया कि एम0ए0सी0टी0 एवं कुटुम्ब न्यायालय के सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण को राष्ट्रीय लोक अदालत की तिथि से अवगत कराते हुए उनसे उपयुक्त प्रकरणों को चिन्हित करने एवं लोक अदालत के पूर्व बीमा कर्मियों/वादकारियों से सुलह समझौता सम्बन्धी वार्ता के लिए बैठक की तिथि प्राप्त कर तदानुसार कार्यवाही करें। अध्यक्ष द्वारा जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सोनभद्र को राष्ट्रीय लोक अदालत की तिथि से अवगत कराने का निर्देश दिया गया ताकि वे अपने-अपने विभागों के नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत एवं अधीनस्थों को समय से समुचित उपक्रम करने का निर्देश दें। बैठक में यह निर्देश दिया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में न्यायिक अधिकारीगण की बैठक इस माह के मासिक बैठक के साथ आयोजित की जायेगी।




